9109103225
9109003225
antardhara.care@gmail.com

About Us

स्वयं व आपके के प्रति हमारी जिम्मेदारी व प्रतिबद्धता

  • हम अंतरधारा कच्ची घानी तेल द्वारा सभी को 100% शुद्ध / अपरिष्कृत / कोल्ड प्रेस्ड / स्वाभाविक रूप से फ़िल्टर किए गए खाना पकाने के तेल प्रदान करने के लिए स्वयं प्रतिबद्ध हैं।
  • मानव शरीर को ईश्वर का उपहार मानकर यह हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी बन गई है कि हम अपनी रसोई में शुद्ध और रसायन मुक्त भोजन और तेल का उपयोग करें।
  • जब हम खाना पकाते हैं तो हमारी रसोई को आशीर्वाद की सुगंध छोड़नी चाहिए जैसे हम किसी मंदिर में भगवान के लिए भोजन तैयार कर रहे हैं।
  • हमारे दैनिक खाना पकाने में खाद्य तेल एक बहुत ही महत्वपूर्ण और आवश्यक है। हम में से हर कोई दिन में कम से कम 3 बार कुकिंग ऑयल/नमक/चीनी का इस्तेमाल करता है। तो इन सभी अवयवों को शुद्ध और रसायन मुक्त होना चाहिए! प्रत्येक योग्य और शिक्षित लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि बाजार में उपलब्ध सभी परिष्कृत और फ़िल्टर किए गए तेल शुद्ध नहीं होते हैं और अत्यधिक हानिकारक रसायनों के साथ मिश्रित होते हैं।
  • हम आपके लिए अपरिष्कृत, अनफ़िल्टर्ड खाना पकाने के तेल की प्राचीन पारंपरिक और शुद्ध अवधारणा लाए हैं। मानव मस्तिष्क के हस्तक्षेप के बिना तेल भगवान के प्राकृतिक आशीर्वाद के रूप में तैयार किए जाते हैं।
  • पौष्टिक स्वस्थ खाद्य उत्पादों और खाना पकाने के तेलों की हमारी श्रृंखला का अन्वेषण करें।
हमारा कौशल
  • मूल स्वाद और स्वास्थ्य का अनुभव दिलाने के लिए, हमने पहले अपने शरीर पर हर उत्पाद का परिक्षण किया और 6 महीने से 1 साल तक परिणाम देखा और फिर मानव शरीर तंत्र व प्रकृति के नियमो का अध्ययन करने के बाद हम प्रत्येक खाद्य उत्पाद तैयार करने के लिए अपनी प्रक्रिया तैयार करते हैं।

अंतरधारा परिवार की ओर से हमारा उद्देश्य :-

  • अंतरधारा की और से हमारा प्रयास रहता है कि हम आपको ऐसा खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जो विजातीय तत्वों (जो शरीर को नुकसान पहुचाते हो) से न बना हो।
  • ही कार्यस्थल पर आध्यात्मिक संगीत द्वारा एक सात्विक माहौल बनाये रखने का प्रयास किया जाता है ताकि हमारी भावनाओ में ईश्वर का वास हो। ओर ऐसी भावनाये हमारे द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले अन्न में शामिल हो।
  • कि हम सभी जानते है अन्न से मनुष्य के शरीर का निर्माण होता है उसी तरह अन्न तैयार करते समय हमारी जो भावनाये होती है उसका सीधा असर खाने वाले के चित्त पर होता है।
  • प्रयास है कि हम ओर हमारे बच्चे पैक्ड फ़ूड यानी मृत भोजन की जगह जीवित व पोषक तत्वों से भरपूर ताजा भोजन करे। और अपने जीवन को बीमारियों से बचाकर आध्यात्मिक विकास की ओर अपने कदम मजबूती से बढ़ाये।
  • लगातार ऐसे नये प्रोडक्ट डिज़ाइन कर रहे है जो ऐसा स्वाद लिए हो कि आपको आपका बचपन याद आ जाये जब आप आपकी दादी ,नानी , बुआ ,मौसी के घर जाकर मस्ती से खाया करते थे। ओर आज भी उन दिनों की याद करते नही थकते।
  • करिये वह भोजन आपके लिए औषधियों का काम भी करता था जिसके कारण बीमारियां पैदा ही न हो पाती थी, और हम पूरा जीवन स्वस्थ रहते थे।
  • की ओर से ऐसे सुंदर भाव के साथ हम हमारा कार्य पिछले 4 वर्षो से कर रहे है ओर हमने अनुभव किया है कि प्रकृति ओर आप हमे चारो तरफ से सहयोग कर रहे है।
  • व्यापार बढ़ाने के लिए हमने कोई मार्केटिंग नही की है। पिछले 4 वर्षो से सिर्फ आपके द्वारा माउथ पब्लिसिटी के माध्यम से ही सारा प्रचार हुआ है।
  • अनअपेक्षित सहयोग की सहायता से हमने एक ऐसा व्यापार का बेस तैयार किया है जो पूर्णतः श्रद्धा और भरोसे पर आधारित है।
  • शुरू से सभी परिवारों के लिए पारदर्शिता रखी है। कोई भी परिवार किसी भी समय फैक्ट्री पर आकर प्रत्येक प्रोडक्ट ओर उसे तैयार करने की विधि को देख व परख सकते है।
  • सत्य को सभी के सामने रखने का सफल प्रयास किया और इसी कारण हमारा आत्मविश्वास कई गुना बढ़ गया है जो हमे लगातार आगे प्रयास करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
  • कच्ची घाणी से शुद्ध तेल बनाने के व्यापार को शूरु करने के लिए ओर भी बहुत से मित्रो को प्रोत्साहित कर रहे है। ताकि इस तरह के कार्य करने के लिए ओर भी मित्र प्रोत्साहित हो। क्योंकि इस कार्य मे हम धन कमाने के लिए प्रकृति ओर प्रकृति की संतानों को किसी तरह का कोई नुकसान नही पहुचा रहे है।

हमारे अनुभव व भावनाये

  • जैसा शुद्ध हम खाये।
  • वैसा सब तक पहुँचाये।
  • हमारे कृत्य का 100  गुना फल मिलता ही है।
  • बस समय का अंतराल है, जो हम भूल जाते है।
  • जब हमारी कथनी और करनी में फर्क नही होता।
  • तब पहली बार आत्मा जीवंत होती है।
  • जो घर के बड़े है उनकी जिम्मेदारी है कि वे परिवार के लिए जो भोजन चुने।
  • वह विज्ञापन देखकर नही प्रत्यक्ष यानी सामने देखकर व समझकर चुना गया हो।
  • सब कुछ प्रकृति के हाथ मे है लेकिन अंतिम चुनाव हमेशा हमारे ही हाथ मे है।
  • तो हम हमेशा ऐसा कर्म चुन रहे है जिसमे प्रकृति को कोई नुकसान न पहुचे।
  • प्रकृति हमे जीवन भर सब कुछ निशुल्क दे ही रही है।
  • तो हम प्रयास कर रहे है कि हम कुछ लौटा सके ओर न लौटा सके तो कम से कम नष्ट न करे।

About us

  • We at Antardhaara Kachchi Ghaani Oil are Self Committed to provide everyone 100% pure Unrefined / Cold pressed / Naturally Filtered cooking oils.
  • Considering human body as a gift of god, it has become our primary responsibility to use pure and chemicals free food and oils in our kitchens, When we cook food our kitchen should release fragrance of blessings like we are preparing food for god in a temple.
  • Edible oil is a very important and necessary in our everyday cooking. Every one of us uses cooking oils / Salt / Sugar at least 3 times a day. So all these ingredient has to be pure and chemical free! Each and every qualified and educated person very well know that All the refined and filtered oils available in market are not pure and mixed with Highly harmful chemicals.
  • We have brought you the ancient traditional and pure concept of unrefined, unfiltered cooking oil. The oils are prepared as the god’s natural blessings without human brain interventions.
  • Explore our range of Nutritional healthy food products and cooking oils.

Our Skill

  • To bring you original taste and health, we first tried every product on our body and observed the result for 6 months to 1 year then after studying the mechanism of human body we design our process to prepare each food product.

Our aim on behalf of Antardhaara Family :-

  • It is our endeavor on behalf of Antardhaara to provide you such food items which are not made from foreign elements (which harm the body).
  • At the same time, an effort is made to maintain a sattvik atmosphere at the workplace through spiritual music so that God resides in our feelings. And such feelings should be included in the food that we provide.
  • As we all know that the human body is made from food, in the same way the feelings we have while preparing food have a direct effect on the mind of the eater.
  • It is our endeavor that we and our children should eat fresh and nutritious food instead of the packed food i.e. dead food. And by saving your life from diseases, take your steps towards spiritual development firmly.
  • We are constantly designing new products that taste like that, that you will remember your childhood when you used to go to your grandmother, aunt, aunt's house and eat with fun. And even today I do not get tired of remembering those days.
  • Remember, that food also used to work as medicines for you, due to which diseases could not arise, and we used to be healthy for the whole life.
  • We have been doing our work for the last 5 years with such a beautiful spirit from the side of the stream and we have experienced that nature and you are cooperating us from all sides.
  • Because we have not done any marketing to increase business for the last 5 years, all the publicity has been done by the users only through mouth publicity. With the help of such unexpected cooperation, we have created a healthy business base which is completely based on trust.
  • We have kept transparency for all the families from the beginning. Any family can visit the factory at any time to see and test each product and the method of its preparation.
  • We have made a successful attempt to keep the truth in front of everyone and because of this our confidence has increased manifold which is motivating us to keep trying further.
  • We have blessings of god to successfully handle this work where we are not harming the nature and the children of nature in order to earn money.

Our experiences and feelings

  • As pure as we eat
  • Bring that to everyone.
  • Our actions get 100 times the result
  • It's just a gap of time, which we forget.
  • When there is no difference between our words and deeds
  • So for the first time the soul comes alive.
  • It is the responsibility of those who are the elders of the house to choose the food for the family
  • should not select by seeing the advertisement directly, they must choose by seeing and understanding in front.
  • Everything is in the hands of nature but the final choice is always in our hands
  • So we are always choosing such a karma in which there is no harm to nature.
  • Nature is giving us everything free of cost throughout life
  • So we are trying that we can return something and if we cannot return it, then at least do not destroy it.

Subscribe to our Newsletter

Get e-mail updates about our latest shops and special offers